हस्ताक्षर दिवस (Signature Day )
क्या आप जानते है? आज क्या है? आप कहेंगे कि आज न तो कोई त्योहार है न ही किसी महान व्यक्ति का जन्मदिन है. हाँ, बिलकुल ठीक कहा आपने ऐसा कुछ नहीं है पर फिर भी आज का दिन बहुत खास हैं.
आज के दिन 12वीं कक्षा के छात्र व छात्राओं को उनका रोल नंबर मिल जाएगा और आज का दिन उनके स्कूल का आखिरी दिन होगा. उस स्कूल का जहाँ उन्होंने 12 साल बिताए. इसलिए इस दिन को वह लोग हस्ताक्षर दिवस (Signature Day) के रूप में मनाएंगे. इस दिन वह अपने दोस्तों के कपड़ो पर अपने सन्देश लिखेंगे.
आपको याद है जब 11 साल पहले आप इनको स्कूल छोड़ने गये थे तब यह लोग कितना रोए थे पर आज जब यह अपना स्कूल छोड़गें तो जरुर कहेंगे कि (I miss my School).
वो स्कूल जो विधाथिृयों के दूसरे घर के सामान था, जहाँ उन्होंने काफी समय बिताया. पढ़ाई की.
स्कूल बचचो के लिए दूसरे घर जैसा इसलिए होता है क्योंकि यहाँ माता-पिता के रूप में टीचर मिलते है, भाई-बहन के रूप में दोस्त मिलते है. 12 साल तक कोई चिंता नहीं, स्कूल जाओ, पढ़ाई करो, घर वापस आ जाओ.
पर अब हमें बाहर की दुनिया में कदम रखना है और अब सब इतना आसान नहीं होगा. लेकिन इतना मुशकिल भी नहीं होगा.
आज सब बच्चे अपने दोस्तों से आखिरी बार मिलेंगे. पुरानी बातें याद करेंगें. कभी लड़ाई-ंझगड़ा होता था, कभी मौज-मस्ती, कभी टीचर की डाँट, कभी प्यार.
दोस्त तो बाद में भी बनेंगे पर यह स्कूल का साथ बहुत लम्बा और अच्छा होता है.
इसलिए आप सब अभिभावकों से मेरी विनती है कि अगर आज आपका बच्चा थोड़ा उदास होता है, अगर आज उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता तो आज सिर्फ आज उसे न डाँटे. उसे प्यार से समझाए. क्योंकि अगर हम दो दिन किसी के साथ रहते है तो लगाव हो जाता है यह तो 12 साल का साथ था.
अंत में मेरी ओर से सभी छात्र और छात्राओं को मेरी शुभकामनाऐं कि वह बहुत अच्छे अंकों से परीक्षा पास करें.
Bilkul sahi likha aapane.
ReplyDeleteThanks
ReplyDelete