हम बस में बैठ कर कहीं जा रहे थे।
सफर लम्बा था, इसलिए आपस में, थे तोे अजनबी
पर बतिया रहे थे।।
बात-बात में ही वह सज्जन खिसिया के बोले।
कमाल है आज की पीढ़ी नये-नये तरीके अपना रही है।।
मां-बाप तो ठीक है पर फालतू में ही friendship day
मना रही हैं।
मां-बाप तो सब कुछ करते हैं।
पर यह बेकार ही में दोस्तों का दिन मना रहे हैं।।
हम मुस्कराए, और प्यार से बोले।
घर इंसान की सबसे सुरक्षित जगह है।
जहां मां का प्यार है। वह सब से बचाती भी है।
बाप है जो गलती पर डांटते और सही राह दिखाते भी है।
बहन है जो अपना सब कुछ न्यौछावर करती है।
भाई है जो अपने से पहले आपका सोचता है।
पर घर से बाहर स्कूल में, कालेज में, या आफिस में कौन है जो आपका साथ देता है।
वो है दोस्त।
जो आपके मां-बाप, भाई-बहन सबकी अकेले duty बजाता है।
जब आप अकेले हो तो आपको अपना साथ देता है।
कभी आप उदास हो आपको हंसाता है।
नये-नये, अजीब-अजीब पर मजेदार solution
आपको बताता है। उसके साथ हंसी-मजाक में कब समय
बीत जाता है पता नहीं चलता।
उससे आप वो भी बात कर पाते हो जो किसी से नहीं हो पाती।
हर परेशानी का funny सा हल निकालता है दोस्त।
आपके चेहरे पर मुस्कान बनाये रखता है वो दोस्त।
बिछड़ने पर अच्छी यादें छोड़ जाता है वो दोस्त।
तो आप ही बताइए क्या वह एक दिन deserve नहीं करता
वो दोस्त।
बात हमारी सुनकर वह सज्जन मुस्करा गए।
फोन निकाला जेब से सभी अपने दोस्तों को Happy Friendship Day का message चिपका गये।।
कमाल तो तब हुआ जब उतरे वह बस से।
तो आए हमारी खिड़की पर और Happy Friendship Day चिल्ला गए।
Very nice
ReplyDeleteThanks
ReplyDelete👍🏼👍🏼
ReplyDeleteWow
ReplyDeleteKya baat hai🦋dil khush hogya
ReplyDeleteWow mummy 🌎❤️
ReplyDelete