Tuesday, 25 December 2018

बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपइया।

    हां दोस्तों, बिल्कुल सही कहा गया है कि "बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपइया"। और आज के समय में यह बिल्कुल सही बैठता है। आज आदमी इतना professional हो गया है कि उसे आज पैसे के सिवा कुछ नहीं दिखता है। लोगों की लोगों के प्रति न तो सहानुभूति रही है, न ही कोई भावना।
      आज जहां कोई शादी हो या कहीं कोई मौत हो दोनों ही मौकों पर जबरदस्त खर्चा होता है। आप खुश हो या दुखी कुछ फर्क नहीं पड़ता है। खुशी का मौका हो तो इतना पता नहीं चलता, अगर यही मौका ग़म का हो तो एक तो दुख आदमी को मार डालता है दूसरा यह खर्चा।
       एक घर से किसी का कोई सदा के लिए उन्हें छोड़ कर चला जाता है। यह मौका बहुत ही मुश्किल होता है। और इस मौके पर भी कई लोग बहुत अजीब होते हैं। आते हैं रोते हुए, बहुत दुखी होते हैं। और जब सारा काम हो जाता है, भोजन निपट जाता है। तब कुछ रिश्तेदार जाते समय सारे घर देख कर जाते हैं। और कहीं घर बिखरा हो तो, या washroom गंदा हो तो उन्हें आगे २-३ हफ्तों तक का gossip मिल जाता है। जरा इनसे कोई पूछे कि जो लोग सारे दिन अस्पताल रहेगा वो सफाई केसे रखेगा। और तो और यह देखकर बहुत दुख व अफसोस होता है कि जब दाह संस्कार हो रहा होता है तो वहीं खड़े कई लोग अलग-अलग समूह बनाकर हंसी-मजाक कर रहे होते हैं। और यह मैंने एक बार नहीं, कई बार नोट किया है। ऐसे लोगों से मेरी सिर्फ एक ही हाथ जोड़कर विनती है कि आप किसी के दुख में शामिल होने आए हैं, सिर्फ उस १-२ घण्टों के अलावा आप लोगों के पास बहुत समय है जिसमें आप खूब हंसी-मजाक कर सकते हो। क्योंकि वहां दुख का बहुत बड़ा मौहाल होता है। कोई किसी के लिए रो रहा होता है वहीं कोई ऐसा करें तो कितना गलत लगता है।
      फिर आती हैं बारी हरिद्वार की। जहां सारे संस्कार पूरे किए जाते हैं। इन सब कार्यों के लिए पंडितों की जरूरत होती है। वह हर काम के बाद दक्षिणा मांगते हैं। कहते तो है कि जो दो दिल से दो, और दुखी हुए बगैर दो। और जब लोग अपनी क्षमता के अनुसार देते हैं तो वह अपनी अलग ही बड़ी मांग करते हैं।
     उन्हें भी क्या कह सकते है उनकी भी यही कमाई का साधन है।
    मेरा सारे समाज से यह कहना है कि यह जो मौका होता है बहुत ही बोझिल और दुख भरा होता है। इसलिए ऐसा कुछ न किया जाए कि दुखी परिवार का दुख और बढ़ जाऐ। हम सब की यह कोशिश होनी चाहिए कि दुखी परिवार को जितना हो सके हौसला दे।

     
    

No comments:

Post a Comment

Best Joggers for man

Combo of blanket in affordable price