Sunday, 15 June 2025

"जब हम बच्चे थे, हमें नहीं समझ आता था… अब जब हम माता-पिता हैं, सब समझ आता है (व्यवहार एक आईना)"



🙏 नमस्कार दोस्तों,

    आज मैं बात करूंगी एक ऐसे विषय पर, जिससे मेरे जैसे हमउम्र लोग शायद पूरी तरह सहमत होंगे, और जो हमसे छोटे हैं, वो अभी नहीं... लेकिन आगे चलकर ज़रूर सहमत होंगे।
और ये विषय है – "व्यवहार"।

अब आप सोच सकते हैं कि इसमें क्या खास बात है?
पर यकीन मानिए, यह एक बहुत गहराई वाला और मजेदार विषय है, और आज मैं इसे अपने अनुभवों के आधार पर आपसे साझा कर रही हूं।

अगर आप मेरी बातों से असहमत हों, तो आपका नजरिया भी पूरा सम्माननीय है – लेकिन कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइएगा।

👨‍👩‍👧 जब बचपन में हम नहीं समझते थे...
    आपने कई बार स्कूलों, बाजारों या अन्य जगहों पर देखा होगा – जब माता-पिता अपना व्यवहार के अनुसार कुछ कह रहे होते हैं, तो उनके बच्चे उन्हें चुप करवाते हैं या शर्मिंदगी महसूस करते हैं।

मुझे याद है जब मैं 13–14 साल की थी, तो अक्सर लगता था –
"हर वक्त कोई न कोई काम! कभी तो आराम करने दो।"

उस समय हमें ये नहीं पता होता था कि:

हमारी अनदेखी और पलट कर जवाब देना, हमारे माता-पिता को कितना चुभता है।

👀 अब जब हम उनकी जगह हैं…
   अब जब खुद बच्चों की परवरिश कर रहे हैं, तब समझ आता है कि:

किसी बात को अनसुना करना,

बात का उल्टा जवाब देना,

या हर बात पर बहस करना…
दिल पर नश्तर जैसा लगता है।

एक और मजेदार बात –
बचपन में जब हम बाजार जाते थे और माता-पिता दुकानदार से मोलभाव करते थे, तो हम शर्म से चुप करवाने की कोशिश करते थे।
आज जब खुद सामान खरीदते हैं और कोई दोगुनी कीमत मांगे… तो गुस्से में आवाज़ तेज हो ही जाती है।

क्योंकि अब समझ आता है –
"पैसे की अहमियत क्या होती है!"


💡 अब सीख यही है:
   अपने माता-पिता की बात को कभी अनसुना न करें।
कभी पलट कर जवाब न दें।
कभी उनकी आवाज़ या बर्ताव पर शर्मिंदा न हों।

क्योंकि एक दिन जब आप उन्हीं की जगह होंगे…
तो यही सब लौटकर आपके पास आएगा।


🙏 अंत में…
  मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि:
मां-बाप की इज्जत करना एक संस्कार है,
जो हम जितना जल्दी सीख लें, उतना बेहतर।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो कमेंट ज़रूर कीजिए।
और अगर नहीं भी पसंद आया हो, तब भी अपनी राय साझा करें –
क्योंकि हर विचार का स्वागत है।

आपका हार्दिक धन्यवाद!
💐











No comments:

Post a Comment

Best Joggers for man

Combo of blanket in affordable price