Sunday, 27 April 2025

"जब रिश्तों में कड़वाहट घुल जाए — कैसे बचाएँ खुद को"


 

नमस्कार दोस्तों,

     कैसे है आप सब? आज बहुत दिनों के बाद लिखने का मन हुआ|आज मैं जो लिखने  जा रही हूँ उसका शीर्षक है "जब रिश्तों में कड़वाहट घुल जाए — कैसे बचाएँ खुद को"

    "रिश्ते इंसानी जीवन की सबसे खूबसूरत भावना हैं, लेकिन जब इनमें कड़वाहट घुलने लगे तो समझदारी से संभालना जरूरी हो जाता है। इस लेख में हम बात करेंगे कि कैसे हम रिश्तों में आई दरार को हिंसा से नहीं, बल्कि धैर्य और समझदारी से हल कर सकते हैं।"

       यह आजकल की बहुत बड़ी समस्या है| आज रिश्तें झट बनते है पट से टूट जाते है|अगर देखा जाए तो यह सही नहीं है पर जब इसको हिंसक रूप दिया जाता है तो यह और भयानक रूप ले लेते हैं| जैसे फ्रिज कांड,(इसमें  लिव इन में रहने वाले लड़के ने अपने साथी की हत्या करके उसके टुकड़े करके फ्रिज में रखे थे )डृम कांड (इसमें  पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की और उसके टुकड़े करके सीमेंट के ड्रम में छिपाये थे)|ऐसे कई कांड है जिनका अभी हमें पता भी नहीं है|इन सब में मुख्य कारण यही सामने आया है समाचारों के अनुसार कि दोंनों में से एक अपने रिश्ते  से बाहर आना चाहता हैं लेकिन उसका मकसद पूरा नहीं हो पाता तो वो अपने साथी की निर्मम हत्या कर देता है|

यहां लिव इन रिलेशन, girlfriend boyfriend, और अब इनमें विवाहित जोड़े भी शामिल है|

* मेरा मानना यह है कि आप अगर लिव इन में है एक दूसरे को पसंद करते है काफी समय से साथ है| पहले तो इस रिश्ते को बहुत ही ईमानदारी, प्यार से निभाये और यह समझे कि आज आप अगर साथ हैं तो एक-दूसरे को आपने अपने हिसाब से चुना है यहां किसी और की ना तो भागीदारी (Involvement ) है ना ही बंदिश है| लेकिन एक दूसरे के प्रति ईमानदारी बहुत जरूरी है 

     और मान लिजिए भगवान ना करे कि कभी आपका साथी आपसे कतराने लगे, बेमतलब झगड़े हो या आप में से किसी को कभी भी शक हो कि आपका साथी आपके साथ ईमानदार नहीं है| तो इसके बारे में आपस में बैठकर समझदारी से बात करें| और आप कर सकते हो क्योंकि जब आप लिव इन में  रहने का इतना बड़ा फैसला कर सकते हो तो हिम्मत करके और अपने दिल को समझा कर (जो कि बहुत मुश्किल है ) यह भी कर सकते है बजाए कि आप एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा करें| मैं यह मानती हूँ कि उस समय बहुत-बहुत गुस्सा आता है, दुख होता है कि जिसे आपने इतना प्यार किया जिसके लिये आप सब कुछ छोड़कर आए और वह ऐसा करे तो बहुत गुस्सा आता है दिल अंदर तक टूट जाता हैं|

      यहां यह समझना बहुत जरूरी है कि जबरदस्ती आप किसी को भी अपने जीवन में नहीं रोक सकते|इसलिए यह आवश्यक है कि अपने ऐसे साथी को पहले बहुत प्यार और समझदारी से समझाया जाए|और अगर वह फिर भी नहीं  रुकता तो उसे जाने दें|

     एक और जरूरी बात कि अगर ऐसा हो रहा है तो इसका सीधा अर्थ यह है कि अब उसके जीवन में कोई और हैं और वह आपसे अलग होना चाहता हैं|तो आप उसे जाने दें और अपने मन में यह भी ठान लें कि आप उसे अपनी जिंदगी में दोबारा नहीं आने देंगे |

      हमने लेख कि शुरूआत में जिन घटनाओं का उल्लेख किया हैं अगर उनमें यह कदम उठा लिये होते तो उन्हें इतनी दर्दनाक मौत न मिलती|

     यही बात शादीशुदा लोगों को भी ध्यान रखनी चाहिये|और जो आपको धोखा दे रहा है वह आपका अपना कभी नहीं हो सकता|

      और सबसे बड़ी बात जिंदगी बहुत अनमोल है और एक जिंदगी केवल खुद के लिए नहीं होती उस पर कई लोगों का हक होता है

     इसलिए हर फैसले में अपनी जिंदगी को सबसे पहले रखे और उन लोगों पर ध्यान दें जो आपको चाहते हैं ना कि उस पर अपनी जिंदगी बर्बाद करें जो कि आपकी बिल्कुल नहीं  सोचते |

याद रखिए, टूटे हुए रिश्ते से बाहर आना हार नहीं है, बल्कि खुद से प्यार करने की एक नई शुरुआत है। जिंदगी बहुत कीमती है — इसे सही लोगों के साथ जिएं, न कि गलत लोगों के पीछे गंवाएं।"



** यह तो थे मेरे विचार आपके क्या हैं कमेंट करके बताइये आपका इंतजार रहेगा. **


धन्यवाद  



No comments:

Post a Comment

Best Joggers for man

Combo of blanket in affordable price