Sunday, 4 March 2018

बोलड या मोलड (Bold or Mold)

          बोलड या मोलड (Bold or Mold) 

     जब मैं छोटी थी मैंने अपनी माँ और उनकी सहेली जो उनसे उमृ में काफी बड़ी थी बातें करते सुना- मेरी माँ कह रही थी कि बेटियाँ इतनी प्यारी होती हैं, इतना ध्यान रखती हैं तो फिर भी लोग बेटी पैदा होने पर डरते व नाखुश क्यों होते है. उन्होंने कहा- इंदिरा (मेरी माँ का नाम) बेटियों से लोग नहीं डरते बल्कि उनकी किस्मत से डरते हैं कि कल को शादी के बाद वह दूसरे घर जाएगी उसका ससुराल कैसा होगा, उसका पति कैसा होगा, गलती करने पर उसे ताने मिलेंगे या प्यार से समझाया जाएगा? यह सब बातें हैं जो बेटी पैदा होने के साथ शुरू हो जाती हैं. तब मैं छोटी थी मैंने इन बातों को सुना और अपने काम में लग गई. परंतु वह बात इतनी गहरी थी कि आज तक मुझे याद रही.
      समय बीतता गया मैं बड़ी हो गई फिर एक जगह मैंने पढ़ा कि “गरीब पैदा होना किस्मत हो सकती है,  पर गरीब मरना किस्मत नहीं होती है”. वो तुम्हारी नाकामी व आलस होता है, मेहनत की कमी होती है.
     यही बात रिश्तों पर भी लागू होती है. जीवन के हर स्तर पर कई रिश्ते बनते हैं. सबसे बड़ा रिश्ता शादी के बाद शुरू होता है, पराये लोगों को अपनाने का. उस वक्त भी हम इन्हें निभा सकते हैं मान लो नये लोग हम से अलग तरीके के हो तो यह हमारी किस्मत हो सकती है पर सारी उमृ हम ऐसे या उनकी हर बात चाहे सही हो या गलत मानकर नहीं चल सकते. हमें इस स्थिति को बोलड और मोलड होकर संभालना चाहिए.
     हमें गलत चीज़ो के लिये बोलड होकर उसका सामना करना चाहिए ताकि अगले को पता चले कि हम गलत बात को नहीं मान सकते हैं.
    और कई बार, कई बातें गलत नहीं होती लेकिन हमारे लिए नई होती है उन बातों में मोलड होकर उन बातों को मान लेना चाहिए.
      बोलड और मोलड ये मूलमंत्र है जीवन में अवसर के अनुसार कभी बोलड होकर या कभी मोलड होकर, हम अपना जीवन सुखमय तरीके से बिता सकते हैं.




Bold or Mold


When I was young, I heard my mother and her friend who was much older than her talking. My mother was saying that daughters are so lovely, they take so much care, then why do people get scared and unhappy when a daughter is born. She said- Indira (my mother's name) People are not afraid of daughters but they are afraid of their fate that tomorrow after marriage she will go to another house, how will her in-laws be, how will her husband be, if she makes a mistake will she be taunted or will she be explained with love? All these things start with the birth of a daughter. I was young then, I heard these things and got busy with my work. But that thing was so deep that I remembered it till today.

Time passed, I grew up, then somewhere I read that "It may be fate to be born poor, but it is not fate to die poor". That is your failure and laziness, lack of hard work.

The same thing applies to relationships too. Many relationships are formed at every stage of life. The biggest relationship starts after marriage, of accepting strangers. Even at that time we can maintain them. Suppose the new people are different from us, then it may be our fate but we cannot live like this all our life or believe everything they say, whether it is right or wrong. We should handle this situation boldly and moldily.

We should take a stand for wrong things and face it boldly so that the other person knows that we cannot accept the wrong thing.

And many times, many things are not wrong but are new for us, we should mold ourselves to those things and accept them.

Bold and mold are the basic mantras, sometimes being bold and sometimes molding according to the situation in life, we can spend our life happily.

     

No comments:

Post a Comment

Best Joggers for man

Combo of blanket in affordable price