Wednesday, 27 February 2019

आनलाइन कमाई का भ्रम।

    आजकल सभी चीज़े online होने लगी है-चाहे वह रिचारज हो, टिकट बुकिंग हो या दवाईयाँ खरीदनी हो। इस श्रृंख्ला में आनलाइन कमाई भी आ जाती है।
   वैसे भी हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी व मंहगाई है। बेरोजगारी तो शिक्षित लोगों के लिए अभिशाप के रूप में उभर रही है। और वहीं महंगाई भी ऐसे बड़ रही है, जो बड़ी से बड़ी कमाई को छोटा बना देती है। दिनभर के खर्चे लोगों की कमर तोड़ रही है। रोटी, कपड़ा, मकान, बच्चों की पढ़ाई सभी कुछ आज के जमाने में बहुत मंहगा है। उस पर बेरोजगारी की मार। ऐसे में एक इंसान की कमाई से घर नहीं चलता।
     यही कारण है कि आनलाइन कमाई पर आजकल बहुत जोर दिया जा रहा है। आजकल सभी लोगों के पास smartphone हैं। और यूटयूब व कई सोशल मीडिया पर आनलाइन कमाई के बहुत से विज्ञापन आते है। विज्ञापन भी ऐसे , जिन्हें देखते ही ऐसा लगने लगता है कि सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। ऐप के नाम भी ऐसे होते है कि पूछो ना जैसे- ऐप जो आपको दे 40,000/- महीना, ऐसी ऐप जो रोज आपको दे 500/- रुपये, ऐप डाउनलोड कर लो बस और रोज पाओ पैसे आदि ऐसी ऐप है जो आम इंसान को अपनी ओर आक्रषित करती है।
      एक सोचने वाली बात यह है कि एक पढ़ा-लिखा इंसान भी एक महीने में 40,000/- नहीं कमा सकता, तो कैसे कोई भी ऐप इतना पैसा दे सकती है। परंतु आजकल की मंहगाई के कारण एक साधारण housewife भी यह चाहती है कि वह घर के साथ-साथ ऐसा कोई काम कर सके जिससे उसकी थोड़ी बहुत कमाई शुरू हो जाए। उसकी कई मजबूरियाँ होती है जैसे- बच्चे छोटे होना, सास-ससुर बीमार होना जिस कारण वह बाहर निकल कर काम नहीं कर सकती।
       दूसरे इसमें वह बच्चे आते है, जो पढ़ाई के साथ कुछ कमाई भी करना चाहते है। कई बार घर के हालात ऐसे होते है, कई बार बच्चे खुद independent होने के लिए बच्चे करते है।
     अब हम आपको बताऐंगे कि लोग क्यों इस आनलाइन कमाई की ओर आकर्षित होते है:-
1. इस काम के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ता।। अपने smartphone, laptop की मदद से आप कहीं से भी यह काम कर सकते हैं।
2. इसमें कोई र्निधारित योग्यता की आवश्यकता नहीं होती, इसे हर कोई कर सकता है।
3. और इनमें कई ऐप ऐसी होती है जिसमें पैसा लगाने की जरूरत नहीं होती। कई होती भी हैं तो उसमें थोड़े बहुत ही पैसे लगाने पड़ते है।
4. इनके विज्ञापन लोगों को बहुत आर्किषत करते है।

       यहाँ मैं आपको अपना ही उदाहरण देना चाहती हूं। मैं भी एक housewife हूं। मैं भी चाहती हूं कि घर बैठे कोई काम ऐसा मिल जाए जिसमें कमाई भी हो जाए और कहीं जाना भी न पड़े। इसी कारण मैंने कई आनलाइन कामों को आजमाया। सच मानिए मेरा अनुभव नकारात्मक (negative) ही रहा।  मैनें कई ऐप भी डाउनलोड भी किए। कई लोगों से भी सम्प्रक भी किया, दो जगह तो मैनें पैसे भी Invest किए। लेकिन उसका कोई result नहीं निकला। हारकर मुझे यह काम छोड़ने पड़े। इसमें से एक काम Ad posting का था। जिसमें थोड़ी बहुत कमाई भी हुई। परंतु उस काम का मूल उद्देश्य लोगों को बेवकूफ बनाना था। इसलिए मैंने वह काम भी छोड़ दिया। क्योंकि मैं जानती हूँ कि कोई जरूरतमंद , कितनी आशाओं के साथ कोई काम शुरू करता है, समय देता है, उस पर उसे कुछ न मिले तो बहुत बुरा लगता है। कई ऐप ऐसी होती है, जिसमें कहा जाता है कि आप एड देखकर पैसे कमा सकते है। यह सब बेकार होता है।
       आज मैं आप सब से यही कहना चाहती हूँ कि अगर आप कोई साइड इंकम करना चाहते है तो कोई हुनर सीखें और वह बच्चे जो पढ़ाई के साथ पैसे कमाना चाहते है वह कोई आफलाइन part-time work ढ़ंढे जैसे-बड़े-बड़े शोरूम है, Mc-D जैसे आउटलेट है वहाँ कोई भी काम अपनी योग्यता के अनुसार कर सकते है। अगर कोई आनलाइन काम करना चाहते है तो zero investment वाले काम ढ़ूढे।
     यहाँ मैं आपको एक बात बताना चाहती हूँ। बाहर के देशों में बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी करते है। वह लोगों के garden साफ करते है, न्यूज़ पेपर बांटते है, रेस्टोरेंट में काम करते है। उन्हें यह सब काम करने में कोई शरम नहीं आती। परंतु हमारे यहाँ कोई बच्चा ऐसा करता है तो उसे लोग गलत मानते है। जो कि गलत है।
      इसलिए आज सबसे पहली जरूरत है कि इस धारणा को बदला जाए। मेहनत से किया काम कोई भी छोटा नहीं होता। ताकि बच्चों को कोई भी काम करने में शरम न आए। और वह इस आनलाइन कमाई के भ्रम न पड़े।
  


No comments:

Post a Comment

Best Joggers for man

Combo of blanket in affordable price